जांजगीर चंम्पा प्रार्थी/आहत रामकुमार देवांगन निवासी मँझली तालाब चाम्पा जो परसुराम चौक चाम्पा में सब्जी बेचने का काम करता है जो दिनांक 04.08.24 के शाम 05.30 बजे बैगा के ठेला में आमलेट खाने गया था तो आरोपी पिन्टू थवाईत द्वारा आहत को यहाँ से भाग जा नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर अपने सब्जी बेचने के तख्त के नीचे रखे एयरगन बंदूक को चलाया पहला आहत को कान को छूते निकल गया दूसरा छर्रा पेट मे लगा जिसे बीडीएम अस्पताल लेकर गए जहाँ से रिफर किया गया था जिसकी सूचना थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 323/24 धारा 351 (2),109 BNS का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिला कि प्रकरण के आरोपी पिन्टू देवांगन घटना के पश्चात अपने भाई के घर मे छिपा था तथा भागने के फिराक में था कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़े पूछताछ में बताया कि आहत के साथ पुरानी रंजिश थी जो आये दिन गाली गलौच करता था जो आहत को जान से मारने के नियत से अपने घर मे रखे एयरगन में पहले से छर्रा भरकर अपने सब्जी बेचने के तखत के नीचे छिपा कर रखा था तथा आहत के आने पर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान के मारने के नियत से अपने एयरगन को आहत पर चला दिया जिसके झुकने से गोली उसके कान पास से निकल गया दूसरी गोली आहत के पेट मे लगा तथा खून निकलने पर डर कर एयरगन को अपने बड़े भाई के निर्माणधींन मकान के गेट पास छुपा दिया था जिसके निशानदेही पर गवाहों के समक्ष एयरगन व गोली (छर्रा) को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट