रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर से बैंक में हेराफेरी का एक नया मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइन स्थित IDBI बैंक के पूर्व मैनेजर ने दूसरे के अकाउंट में फर्जी तरीके से 24 लाख 90 हजार रुपए की लेनदेन कर ग्राहक को मुश्किल में डाल दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के सिविल लाइन स्थित IDBI बैंक में एक ग्राहक के खाते से 24 लाख 90 हजार रुपए की हेराफेरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ग्राहक के बिना अनुमति के खाते से फर्जी तरीके से लेनदेन किया गया है। पीड़ित राजेश कुमार रहंगडाले ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2012 से सितंबर 2013 के बीच उन्होंने अपने अकाउंट को बंद करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन बैंक के तात्कालिक मैनेजर ने उनके अकाउंट को बंद करने के बजाए, बिना उनकी अनुमति के फर्जी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक कर दिया गया। इसके बाद, उस खाते से 24 लाख 90 हजार रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन किया गया। मामला तब सामने आया जब 2022 में इनकम टैक्स विभाग ने राजेश कुमार को 17 लाख 82 हजार रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा। अब पुलिस ने इस मामले में अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।