रायगढ़ | CG : रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर ल]करेंट की चपेट में आने से एक बिजली कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गया. घटना के बाद कर्मचारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना श्री कुंज कालोनी बोइरदादर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मकरध्वज लकड़ा पिता अंज राम उम्र 30 वर्ष निवासी गोवर्धनपुर थाना चक्रधर नगर का रहने वाला है। मकरध्वज बीते 2 साल से ठेका बिजली कर्मी के रूप में बिजली विभाग में पदस्थ है। इसी कार्य से वह अपने परिवार व माता-पिता का पालन पोषण करता है।
घायल रोजाना की तरह डियूटी में आया था। जहां फ्यूज काल केंद्र में श्री कुंज कालोनी के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में दो तार के चिपक जाने से शार्ट सर्किट की घटना पर शिकायत मिली थी। ऐसे में वह लाईन मैन व अन्य बिजली विभाग के कर्मचारियों के टीम के साथ मौके पर मरम्मत के लिए गए थे। जहां मकरध्वज खंभे पर चढ़कर शार्ट सर्किट वाले तार को ठीक कर रहा था। इस बीच खम्बे में आचानक करंट प्रभावित हो गई जिससे वह ऊंचाई से नीचे गिर गया।
इस घटना को देखकर उसके साथियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह लाइन को बंद किया गया और उसे झूलसे अवस्था में उपचार के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां बर्न वार्ड की सुविधा नहीं होने के कारण पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर जून 2 के प्रभारी श्री देवांगन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ठेकेदार राकेश सिंह को बुलाकर सघन उपचार के लिए पीड़ित को जिंदल अस्पताल रेफर किया गया है ताकि पीड़ित के स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो सके।