पेरिस ओलिंपिक में भारत ने हॉकी का सेमीफाइनल मैच गंवा दिया है। टीम को जर्मनी ने 3-2 से हरा दिया। भारत अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए स्पेन से भिड़ेगा।
भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार गई है. जर्मनी ने भारत को 3-2 से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच आखिरी वक्त तक मैच 2-2 गोल की बराबरी पर था, लेकिन खेल खत्म होने से महज कुछ मिनट पहले जर्मनी ने गोल दाग दिया. इस तरह जर्मनी 3-2 से जीतने में कामयाब रही. अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान में उतरेगी.
जर्मनी की स्टार्टिंग इलेवन-
मैथियास मुलर, मैट ग्रैम्बुश, लुकास विंडफेडर, निकलास वेलेन, थीस प्रिंज़, टीओ हाइनरिक्स, टॉम ग्रैम्बुश, गोंज़ालो पेइलाट, क्रिस्टोफर रूहर, जस्टस वीगैंड, हेंस मुलर, माल्टे हेलविग और जीन डैनबर्ग
भारत की स्टार्टिंग इलेवन-
श्रीजेश पीआर, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और गुरजंट सिंह
बताते चलें कि भारतीय टीम ने क्वॉटर फाइनल में इंग्लैंड को हराया. दरअसल, दोनों टीमों ने तय समय तक 1-1 गोल किए. जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में किया. भारतीय खिलाड़ियों ने पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल का नजारा पेश किया. टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को हरा दिया. इस तरह भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया.