श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज यानी 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच टाई रहा था जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। इस वक्त 1-0 से मेजबान श्रीलंका सीरीज में आगे है।
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन बना दिए। टीम से अविष्का फर्नांडो ने 96 और कुसल मेंडिस ने 59 रन बनाए।भारत ने 16 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। टीम से शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं।दुनिथ वेल्लालागे ने 4 विकेट लिए, वह रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को पवेलियन भेज चुके हैं। जेफरी वांडरसे ने रियान पराग को बोल्ड कर दिया। पराग ने 15 रन बनाए।
रियान पराग आउट हए
वांडरसे ने रियान पराग को बोल्ड कर भारत को सातवां झटका दिया। रियान 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने महज 100 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।वेलालागे ने मैच का अपना चौथा विकेट लेते हुए श्रेयस अय्यर को आउट किया। श्रेयस छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। श्रेयस आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत ने महज 82 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं और उसे जीत के लिए 167 रन और बनाने हैं।
अक्षर पटेल आउट हुए
वेलालागे ने अक्षर पटेल को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 73 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। वेलालागे का यह इस मैच का तीसरा विकेट था। अक्षर दो रन बनाकर आउट हुए।वेलालागे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय पारी लड़खड़ा दी है और विराट कोहली को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया है। कोहली 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह भारत ने महज 71 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
भारत को मिला 249 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका ने तीसरे वनडे मुकाबले में अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के शानदार अर्धशतकों से भारत को 249 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 248 रन बनाए। भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे रियान पराग ने 54 रन देकर तीन विकेट झटके। श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका और फर्नांडो ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। फर्नांडो हालांकि शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर आउट हुए। अंत में कामिंदू मेंडिस ने 19 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।