भोपाल: मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुछ अलग करने जा रहे हैं। वे अब मध्य प्रदेश में उन कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रहे हैं जो कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। इसकी तैयारी बेंगलुरु को फोकस में रखकर की जा रही है।
CM मोहन यादव आज दो दिवसीय बेंगलुरु दौरे पर जाएंगे. वहां, 7 और 8 अगस्त को आयोजित निवेशकों के साथ दो दिवसीय इंवेस्टर रोड शो में शामिल होंगे. इस दौरान वे उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण देंगे. इनमें मुख्य रूप से पिक्सल, दिगंतरा, गैलेक्सी आई, सेटस्योर क्लाइड ईओ, स्काई सर्वर जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनसे MP में निवेश की संभावना पर चर्चा होगी. ये कंपनियां कृषि और पृथ्वी के चित्रों पर आधारित छोटे सैटेलाइट का निर्माण और संचालन करती हैं.
CM मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग आज
CM मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही कई प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट इस मीटिंग में दूध उत्पादक किसानों को इंसेंटिव देने पर फैसला कर सकती है. इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग में नए पदों के सृजन का प्रस्ताव, रीवा कॉलेज में नए कोर्स के संचालन, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास समेत अन्य विभागों के प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखे जाएंगे.