पिस्टल शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था, जब उन्होंने एक ही सिंगल एडीशन में दो मेडल जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अब वो भारत लौट आई हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को उनसे मिलने का मौका मिला। उन्होंने इस पल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया।
Abraham ने इंस्टाग्राम पर Manu Bhaker के साथ फोटो शेयर की। दोनों कैमरे की तरफ स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं। जॉन ने मनु का एक मेडल अपने हाथ में पकड़ा हुआ है, जबकि दूसरा मनु के हाथ में है। जॉन का मनु का मेडल पकड़ना कई सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है।जॉन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मनु भाकर और उनके प्यारे परिवार से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है। सम्मान।’
जॉन और मनु की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
जॉन और मनु की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और जॉन को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जॉन को मनु का मेडल पकड़ने के लिए खरी-खोटी सुनाई है। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको पदक नहीं छूना चाहिए था।’ जबकि दूसरे ने लिखा, ‘माफ करें, लेकिन आपको किसी और द्वारा जीते गए पदक को छूने का कोई अधिकार नहीं है।’ एक और ने कहा, ‘वो सब ठीक है! आपको उनके द्वारा जीता गया पदक नहीं पकड़ना चाहिए था! उनके पास दोनों मेडल पकड़ने के लिए दो हाथ हैं! आप उनके साथ एक फैन मोमेंट बिता सकते थे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मेडल अपने हाथों में मत पकड़ो!!! इसे उसे वापस दे दो, तुमने इसे नहीं जीता, उन्होंने जीता है।’