श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। आखिरी वनडे मैच में भारत को 110 रन से हराकर 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
read more : SPORTS NEWS : ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप सीरीज अंडर 14 का आयोजन 29 से 31 जुलाई तक
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। भारत को सीरीज बराबर करने के लिए 249 रन बनाने थे। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो ने 96 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 59 रन का योगदान दिया। निसांका ने 45 रन बनाए। भारत की तरफ से रियान पराग ने तीन विकेट लिए।श्रीलंका के 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गई। भारत के मात्र चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके। कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन, कोहली 20 रन, रियान पराग 15 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाए। डुनिथ वेल्लालागे ने पांच विकेट चटकाए।
27 साल बाद लगा बदनुमा दाग
श्रीलंका ने भारत से आखिरी बार कोई वनडे सीरीज 1997 में जीती थी। तब अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली टीम ने सचिन तेंदुलकर की कमान वाली भारतीय टीम को 3-0 से हराकर क्लीन स्विप किया था। उसके बाद से भारत और श्रीलंका के बीच 11 वनडे श्रृंखलाएं खेली गई और सभी में भारतीय टीम ही विजयी रही थी। अब 27 साल बाद भारतीय टीम ने कोई वनडे सीरीज गंवाई है।
बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया
पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। रोहित शर्मा को छोड़कर किसी के बल्ले से रन नहीं निकले। भारतीय कप्तान तीन मैच में 157 रन बनाकर टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा शुभमन गिल,विराट कोहली शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर हर किसी ने निराश किया। केएल राहुल, ऋषभ पंत ने भी मिले मौकों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तीनों मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद दोयम दर्जे की रही