रायपुर। CG liquor shop closed : छत्तीसगढ़ के मदिराप्रेमियों के लिए बड़ी काम की खबर है, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन प्रदेश के सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त के लिए जिलास्तर पर शुष्क दिवस का आदेश जारी किया गया है। यानि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी शराब दुकान, बार और होटल में शराब की बिक्री बंद रहेगी। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS: शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, अब छत्तीसगढ़ में मिलेगी विदेशी शराब, मदिरा स्प्रिट के 303 और बीयर के 69 ब्रांड शामिल
CG liquor shop closed :छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त संचालित समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ), कंपोजिट मदिरा (सी.एस.-2 घघ कंपोजिट) एवं विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ), दुकानों, देशी मदिरा भंडागार एवं समस्त होटल बारों (एफ.एल.-3)को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। वहीं शराब विक्रय करते हुए पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।