कोरबा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है, आए दिन हाथियों के हमले से बेगुनाह लोग अपनी जान गवा रहे है, वहीं कोरबा जिले से भी हाथी के हमले की खबर सामने आ रही है, यहां जंगल से भटककर कुसमुंडा के खोडरी गांव में पहुंचे दंतैल हाथी ने पूरे दिन जमकर उत्पात मचाया। शाम होते तक वह उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरभावना पहुंचा और दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचर और हाथी को खदेड़ने के प्रयास में जुट गई। हाथी कनकी गांव की तरफ बढ़ गया है,जिस पर वन विभाग की निगाह जमी हुई है।
कुसमुंडा के खोडरी गांव में दिन भर उत्पात मचाने के बाद दंतैल हाथी देर शाम उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरभावना में प्रवेश कर गया। गांव में घुसते ही हाथी एक घर में प्रवेश कर गया जहां रहने वाली दो महिलाएं बाहर आ गई, जिन्हें दौड़ाकर हाथी ने अपने पांव तले रौंद दिया, जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई। मृतकाओं के नाम तीजकुंवर और सूरजा बाई था। दो महिलाओं की मौत से पूरा गांव थर्रा उठा। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को काफी समझाया। वन विभाग की टीम हाथी की लगातार निगरानी कर रही है। खैरभावना गांव से निकलकर हाथी ग्राम कनकी की तरफ बढ़ गया।
दंतैल हाथी ने अब तक तीन महिलाओं और पांच मवेशियों की जान ले ली है। हाथी ने सुबह के वक्त रलिया गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला और पांच मवेशियों की जान ली थी, जबकि रात के वक्त खैरभावना गांव में दो महिलाओं की जान ले ली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया,कि हाथी इस वक्त काफी आक्रोशित है इस कारण नुकसान पहुंचा रहा है। थमल ड्रोन कैमरे से हाथी पर नजर रखी जा रही है। हाथी के हमले में मारी गई तीनों महिलाओं के मौत के मामले में तात्कालिक रुप से 25-25 हजार की मुआवजा राशि प्रदान की गई है जबकि बाकी के 6-6 लाख रुपयों का मुआवजा जल्द ही दिया जाएगा। वन विभाग ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है, कि वे हाथी के करीब ना जाए ताकी किसी तरह का नुकसान ना होने पाए।