अम्बिकापुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई दिग्गज मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में हर का सामना करना पड़ा हैं, वही प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री और सीतापुर से विधायक रहें अमरजीत भगत को चुनाव में मिली हार के बाद आज पहली बार प्रेस वार्ता कर मीडिया से रूबरू हुए और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, कांग्रेस के नेताओं में आपसी तालमेल और तेरा मेरा खेल चल रहा था जिसकी वजह से हार का सामना करने की बात कही।
राज्य सरकार पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, वहीं भाजपा बहुमत से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा हैं, वही प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल को आधे से अधिक वर्ष का समय हो चुका है जिसको लेकर प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अपने अंबिकापुर निवास में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती, किसानों को हो रही खाद्य की दिक्कतों और कानून व्यवस्थाओं पर सरकार को फेल बताया, साथ ही कहा कि चुनाव में परिणाम अनुकूल नहीं आने से बदले की भावना से उन पर कार्यवाई की गई है।
विष्णुदेव सरकार मस्त है – पूर्व मंत्री भगत
चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का दर्द देखने को भी मिल रहा है, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि विष्णुदेव सरकार मस्त है और बाकी सब त्रस्त है ,किसानो को यूरिया नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों को खुले बाजार से महंगे दर पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है, बिजली कटौती समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को फेल बताया है।
बताई हार की वजह
वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली हार के बाद अमरजीत भगत ने बताया कि नेताओ में तालमेल और तेरा मेरा का जो खेल चल रहा था इसकी वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।