नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। नीरज गुरुवार रात को खेले गए जेवेलिन थ्रो के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
read more : Mukhtar Ansari Funeral: अब कालीबाग कब्रिस्तान में दफन होगा माफिया, भीड़ से अपील- अब आगे कोई ना जाए
पेरिस में भी उनसे गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वह चूक गए और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर कब्जा किया। नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। नीरज दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर ने ये काम किया था। नीरज से पूरे देश को उम्मीद थी कि वह पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाएंगे, लेकिन पूरी कोशिश करने के बाद भी वह इसमें नाकाम रहे।
मां ने जताई खुशी
नीरज चोपड़ा की मां ने कहा कि सिल्वर से भी बहुत खुश हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गोल्ड जीतने वाला भी उन्हीं के लड़के जैसा है और वो भी वहां मेहनत करके पहुंचा.
पीएम मौदी का आया रिएक्शन
पीएम मोदी ने भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि भारत इस बात से खुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आए. सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई.
मोहम्मद शमी ने जताई खुशी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर खुशी जताई. भारतीय पेसर ने एक्स पर लिखा, “ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ को बधाई