सक्ती। CG NEWS : 9 अगस्त को सक्ती जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने विशाल रैली निकालकर आदिवासी एकता का परिचय दिया। इसके बाद पंडित दीनदयाल स्टेडियम में विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी आदिवासी वर्ग के अलग-अलग समाज के लोगों सहित जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य रैली दीनदयाल स्टेडियम से हटरी होते हुए नवधा चौक से अग्रसेन चौक गौरव पथ रोड होते हुए बुधवारी बाजार पंडित दीनदयाल स्टेडियम सभा स्थल पहुंचकर समाप्त हुई।
आयोजन के सक्ती जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने विशाल आदिवासी जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि में आदिवासी समुदाय को धन्यवाद देता हूं जिससे आज मुझे और मेरे सहकर्मियों यहां आने के लिए निमंत्रित किया। इतना सफल कार्यक्रम करने के लिए यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस जिले में हमारे बहुत सारे आदिवासी वर्ग के अधिकारी सदस्य हैं। हमारे जितने भी अधिकारियों ने अपना वाचन किया उन्होंने समुदाय और समुचित आदिवासी समाज उनके हित में क्या हो सकता है क्या नहीं हो सकता उसे बताया अगर हम पढ़े लिखे शिक्षित होंगे तो हमारे बच्चों पर ध्यान देंगे हम अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे आगे बढ़ाएगे, आज हम जिस पद पर बैठे हैं हमारे जितने भी अधिकार जिस पद पर बैठे हैं वह सिर्फ और सिर्फ शिक्षा की वजह से संभव हुआ है। शासन की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब आप अपने बच्चों को पढ़ाएंगे, तो मैं फिर से एक बार सभी से निवेदन करता हूं कि शिक्षा को प्राथमिकता दे और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए और समाज को विकसित करने के लिए एक होकर आगे बढ़े।
सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग की जिलाध्यक्ष विद्या सिदार ने मंचीय संबोधन से कहा कि सर्व आदिवासी देश में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।देश समाज को जब भी हमारी जरुरत पड़ी है हमारे पुर्वज और हमारा समाज हमेशा तैयार रहें आज भी हमें देश और समाज के लिए एकजुट होकर कार्य करना है जिसमें हमारी पुर्वजों की सीख हमारी संस्कृति एवं परंपरा हमेशा जीवंत रहे।समाज के युवा छात्र-छात्रा आगे बढ़े इसके लिए हमें पहल करनी होगी। हमारा समाज हमेशा अग्रणी रहे इसके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में समाज के होनहार छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया।
समाज को विशेष रूप से सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया है। समाज को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त बंधुओं का भी आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्कृति को सुरक्षित व संरक्षित बनाये रखने, आदिवासी स्वाभिमान को बनाये रखने, शिक्षा उच्च शिक्षा, अधिकारी बनने के लिए दिशा निर्देश देने, आर्थिक संपन्नता व समाज को रोजगार से जुड़ाव करने, आदिवासियों के धर्म पर चर्चा तथा आरक्षण उत्थान पर विचार विमर्श किया गया। आयोजन को आदिवासी बालेश्वर राम एसडीम डभरा, के एस पैकरा अरुण कुमार सोम एसडीएम सक्ती, मनीष कुंवर एसडीओ पुलिस मनमोहन सिंह ठाकुर सक्ती तहसीलदार ने संबोधित किया। यहां अपने संबोधन में उन्होंने विश्वभर के आदिवासियों को एक सूत्र में रहने की बात कही। कार्यक्रम का मंच संचालन शिव कंवर ने बहुत सुंदर ढंग से किया कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल थे। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज की प्रमुख श्रीमती विद्या सिदार जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग जिला-सक्ती जगेश्वर सिंह कंवर जी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जागेश्वर सिंह राज, सरवन सिदार, नारायण सिदार, प्रभात ,सतीश नेताम, भुवन सिंह कंवर, रामसिंह कंवर, रेशम पेकरा जगन्नाथ कंवर करम सिंह सोम प्रकाश शिखर सिंह खमन सिंह रामसाय बुधराम उरांव कैलाश खरवार कन्हैया धनुवार मदन राटिया शिवकुमार कवर, शिव सिदार उपस्थित रहे।
सक्ती में जशपुर का टाक बाजा ने मचाई धूम एवं नगाड़े ढोल के थाप पर आदिवासी झूमे नाच देखने उमड़ी जनता की भीड़ ….
इस अवसर पर आदिवासी समुदाय की रैली में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने समाज के प्रमुखों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया इस दौरान सोनू कुरैशी मनीष कथूरिया अजय अग्रवाल महालक्ष्मी गारमेंट जल, जंगल, जमीन की तरह वाद्ययंत्रों से भी आदिवासी समुदाय का गहरा रिश्ता रहा है। मनोरंजन, उत्सव व सुरक्षा के लिए यह समाज कई तरह के वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल करता रहा है। इस समाज में वाद्ययंत्रों की पूजा भी होती है। लेकिन समय के साथ-साथ आदिवासी समाज में प्रचलित कई वाद्ययंत्र तेजी से लुप्त होते जा रहे हैं। कार्यक्रम में जशपुर के ढाक नगाड़ा बाजा के साथ कलाकार पहुंचे थे जिन्हे देखने जनता उमड़ पड़ी थी।