रायपुर। CG NEWS : शा. संभागीय आदर्श अ. ज. जातीय कन्या आश्रम, रायपुरा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन परिसर में किया गया। इस शिविर में आर्थो, किडनी, ह्रदय रोग, पेट रोग, गायनोलॉजिस्ट, नेत्र रोग से संबंधित चिकित्सकों ने छात्रावास के करीब 300 से अधिक छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया, वहीं आसपास क्षेत्र के लोगों ने भी इसका भरपूर लाभ उठाया। आयोजन के मुख्य अतिथि रायपुर संभागीय कमिश्नर महादेव कांवरे एवं अग्रवाल समाज के कैलाश मुरारका की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। रायपुर संभागीय कमिश्नर महादेव कांवरे ने कहा कि पहले की पढ़ाई और वर्तमान की पढ़ाई में काफी अंतर है, पहले हम चिमनी में दिया जलाकर पढ़ाई किया करते थे और आज बिजली से पढ़ाई कर रहे हैं, उन्होने कहा हम सामान्य परिवार आदिवासी बाहुल्य इलाके से हैं, बेहतर शिक्षा के लिए हमें कड़ी मेहनत करना पड़ा, तब कहीं जाकर आई. ए. एस. बना, बचपन के दिन भुला ना देना, आज हंसी कल रुला न देना।
उन्होंने कहा कि शासकीय अंग्रेजी व हिंदी माध्यम स्कूल में छात्र-छात्राएं समय का सदुपयोग कर अपना भविष्य गढ़ रहे हैं, सीखने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अच्छा अवसर मिल रहा, जिसका अभी बखूबी से लाभ ले रहे हैं। ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा में अपना भविष्य संवार रहे हैं। शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए गत दिनों प्रदेश के सभी स्कूलों में पालक शिक्षण बैठक आहूत की गई थी, जिनमे सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए बहुत आवश्यक है, मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच से प्रदेश में उन परिवारों के सपने साकार करने का बीड़ा उठाया गया है जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं है, उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया कि ग्रामीण और वनांचल में भी हर गांव का बच्चा अंग्रेजी शिक्षा से परिपूर्ण हो, बच्चों के सपनों को साकार करने में शासकीय अंग्रेजी व हिंदी मध्यम स्कूल नए आयाम गढ़ रहा है, साथ ही पूरे देश में यह मिशाल पेश कर रहा है और इस स्कूल से अब कई उम्मीद जताई जा रही है, जहाँ पिछड़े ग्रामीण इलाकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ सरकार सफल हो रही है।
छात्रावास अधीक्षक का फरहा खान ने बताया कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश भर में हॉस्टल, आश्रम, स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल की भूमिका और उसके महत्व को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि बच्चों के अभिभावकों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। बच्चों के सर्वांगीण विकास में आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर प्राचार्या, शिक्षक / शिक्षिकाएं पालकगण उपस्थित थे।