रायपुर। Chhattisgarh Politics : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है, कहा कि भाजपा ने विश्व आदिवासी दिवस न मनाकर आदिवासी समाज का अपमान किया हैं, भाजपा RSS के दबाव में काम कर रही हैं, भाजपा सरकार पहले दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चलती थी लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि भाजपा नागपुर के रिमोट कंट्रोल से भी चल रही हैं। यही कारण है कि भाजपा अब प्रदेश की जनता को फेस नहीं कर पा रही हैं।
9 जुलाई को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता ने धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कृषि मंत्री रामविचार नेताम का तय कार्यक्रम के बावजूद आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होना सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को वोट बैंक समझती हैं पहले भाजपा सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है लेकिन अब यह भी स्पष्ट हो गया कि सरकार नागपुर के रिमोट कंट्रोल से भी चल रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस की विचारधारा पर चल रही है इस वजह से आदिवासियों का अपमान किया है। और RSS के दबाओ में आदिवासी दिवस नहीं मनाए। इसे वनवासी कल्याण आश्रम ने भी अप्रासंगिक करार दिया है। उन्होंने सवाल भी पूछा कि आखिर भाजपा आरएसएस के दबाव में क्यों काम करती है और भाजपा आदिवासी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ क्यों है।