Saraswati Cycle Yojana : सरस्वति सायकल योजना सरकार की एक महती योजना है,जिसके माध्यम से कक्षा आठवीं के बाद नवमीं कक्षा में प्रवेश करनी वाली छात्राओं को इस योजना के तहत मुफ्त में सायकल प्रदान की जाती है। शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय एनसीडीसी कोरबा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर करीब 70 छात्राओं को सायकल प्रदान की गई। सायकल पाकर छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
कक्षा आठवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए स्कूली छात्राओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को मुफ्त में सायकल प्रदान करने की योजना है,जिसके तहत शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एनसीडीसी कोरबा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्रीय पार्षद,शाला प्रबंधन समिती और शिक्षकों की मौजूदगी में करीब 70 छात्राओं के मध्य सायकल का वितरण किया गया। मुफ्त में सायकल पाकर छात्राएं काफी उत्साहित नजर आई।
हर साल इस योजना के माध्यम से हजारों छात्राओं को लाभान्वित किया जाता है। इस योजना का लाभ लेकर कई छात्राओं के जीवन में परिवर्तन भी आया है। बहरहाल अभी इस योजना के माध्यम से छात्राओं को लाभ दिलाने का दौर चलता रहेगा।