बिलासपुर | CG BREAKING: बीते दिनों बिलासपुर से एक गंभीर मामला बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला मटियारी से सामने आया था, जहाँ स्कूली बच्चों से बर्तन धुलवाया जा रहा था, वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद इस पुरे मामले में एक बड़ा एक्शन लिया गया हैं.
आपको बता दे बीते दिनों स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाने का मामला सामने आया था जिसे ग्रैंड न्यूज़ नें काफ़ी प्रमुखता से इस खबर को प्रसारित किया था जिसका असर भी हुआ. इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए बिलासपुर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। मटियारी के संकुल शैक्षिक समन्वयक हरनारायण सिंह गौतम, प्राथमिक शाला मटियारी में पदस्थ शिक्षिका शारदा नरवानी एवं कुमारी मरियम वर्वा को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल के स्विपर् लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी को सेवा से पृथक कर दिया गया है। कलेक्टर ने यह करवाई शिकायत की जांच के बाद प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर की है।
कलेक्टर ने इस मामले में मटियारी हाईस्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल लक्ष्मी नारायण साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा सुनीता ध्रुव एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवी चंद्राकर को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने इस मामले की प्राथमिक जांच के आधार पर मटियारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक प्रताप सत्यार्थी एवं शेष पांच शिक्षक स्नेह लता भारद्वाज सुपर्णा टेंगवार, रामलाल यादव, सरोज जायसवाल, सोनू यादव को बिल्हा विकासखंड से अन्य ब्लॉक में शिक्षक विहीन स्कूलों में पदस्थ करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्राथमिक शाला मटियारी में दूसरे स्कूलों से 6 शिक्षकों की व्यवस्था अध्यापन के लिए कर दी गई है.