हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अपने मलंजखंड कॉपर प्रोजेक्ट के लिए ट्रेड अप्रेन्टिस पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 195 है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। 28 अगस्त को शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए आईटीआई की योग्यता भी होनी चाहिए। निर्धारित आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकम 25 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी। अप्रेन्टिसशिप की अवधि 1 वर्ष की होगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। 10वीं का वैटेज 70% होगा। वहीं कुछ आईटीआई का वैटेज 30% होगा। जिन पदों के लिए आईटीआई की आवश्यकता नहीं है। उसके लिए मेरिट लिस्ट 10वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। नियमों के तहत स्टाइपेन्ड दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले www.apprenticeship.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें
- “Establishment Search” के विकल्प में “Hindustan Copper Limited” ट्रेनिंग के ऑप्शन को चुनें।
- इस वेबसाइट में एक यूनिक नंबर जनरेट होगा, जिसकी जरूरत स्टेप 2 यानि ऑनलाइन एप्लीकेशन में पड़ेगी।
- अब हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट www.hindustancopper.com पर जाएं।
- भर्ती नोटिफिकेशन को ढूँढे। “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें।
- सारी जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को सही से भरें।
- आवेदन पत्र को जमा करें। एप्लीकेशन के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करें।