बिलासपुर | CG News: कोटा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बड़े बरर से एक स्कूली बच्चे के साथ मारपीट करने का गम्भीर मामला सामने आया है। बेलगहना संकुल केंद्र प्राथमिक शाला में पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे प्रज्वल और रेहान एवं उनके परिजनों के मुताबिक स्कूल की शिक्षिका प्रियंका केशरवानी के द्वारा पढ़ाई के नाम पर बच्चों को बुरी तरह पीटा गया है।
ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि शासन प्रशासन ने जिस शिक्षिका को बेलगहना के संकुल केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला बड़े बरर में छोटे छोटे माशूम बच्चों को पढ़ा लिखाकर उनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं शिक्षिका छोटी छोटी बात पर बच्चों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाये तो कौन पालक ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने भेजेगा। इस पूरे मामले में हद तब हो गई जब जानकारी पाकर मीडिया की टीम सच्चाई जानने मौके पर स्कूल पहुंची तो शिक्षिका अपने अलग एटीट्यूड में नजर आई।
उन्होंने मीडिया के सवालों का संतुलित जवाब नहीं दिया। बल्कि उन्होंने कहा कि उनकी अपने उच्चा अधिकारियों से बात हो गई है वह किसी और को कोई सफाई नहीं देगी और उसे किसी भी चीज की कोई चिंता नहीं है।जानकारी तो यह भी मिल रही है कि इस स्कूल में स्कूल के शिक्षिका और शिक्षक के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की यह कोई पहली घटना नहीं है. बल्कि इस स्कूल के लिए यह आम हो चुकी है।और ऐसा नही की इसकी जानकारी डीईओ या फिर बीईओ को नही बावजूद इसके इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का जरा भी ध्यान नही है।