मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. यहां एक पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए.
जानकारी के अनुसार, मैसूर से रानी कमलापति की ओर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (01663) प्लेटफॉर्म पर ही पटरी से उतर गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. समर स्पेशल ट्रेन इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर एंटर ही हो रही थी कि तभी दो एसी कोच B-1 और B-2 डिरेल हो गए. अचानक लगे जोरदार धक्के से यात्री दहशत में आ गए. मामला संज्ञान में आते ही मौके पर स्थानीय रेलवे अधिकारी पहुंचे और लोगों को कंट्रोल करने की कोशिश शुरू हुई. जल्द ही यात्रियों को डिब्बों से उतारा गया.
अधिकारियों ने कहा- किसी को चोट नहीं लगी
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन रानी कमलापति से निकलकर सहरसा की तरफ जा रही थी इसी दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि शाम 6:10 बजे हुई इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। फिलहाल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।