रायपुर | Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी और स्मार्ट सिटी रायपुर की मुख्य सड़कों पर मवेशियो का जमावड़ा आम नज़ारा बन चूका हैं। यहाँ तक केटल फ्री सड़क घोषित किए जाने के बाद भी सड़कों पर मवेशी ट्रैफिक के बीच देखे जा रहे हैं, जिससे आये दिन दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं।
प्रशासन और नगर निगम के लगातार दावों के बाद भी राजधानी की सड़कों पर इस तरह से पशुओ का जमावड़ा राजधानी की खूबसूरती तो बिगाड़ ही रहा है, साथ ही लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहा हैंस एक तरफ नगर निगम कार्रवाई का दावा तो कर रहा हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं।
लाखेनगर, आमानाका, गोलबाज़ार जैसी व्यस्त सड़कों पर मवेशियो के जमावड़ा से लोगों को आवागमन में समस्या हो रही हैं और एक बड़े हादसे को भी न्योता दे रही हैं। इसे लेकर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्र ने बताया कि निगम के और से कार्रवाई की जा रही हैं और ऐसे गौ पालक जो अपनी गायों को सड़कों में छोड़ रहे उनके ऊपर फाइन लगाया जा रहा हैं। साथ उन्होंने ये आश्वासन दिया है कि जल्द ही मवेशियो के जमावड़ा से सड़कों को मुक्त कर दिया जायेगा।