ग्वालियर | BIG NEWS: बारिश के साथ ही अब ग्वालियर जिले में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। सोमवार को ग्वालियर में डेंगू के दो नए मरीज मिले। ग्वालियर के गजराराजे मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल मुरार में डेंगू के 47 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी। लैब की जांच रिपोर्ट में दो मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। सावरकर कॉलोनी निवासी 5 साल का बच्चा और कंपू में रहने वाले 18 साल के छात्र को डेंगू की पुष्टि हुई है।
दोनों को इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस सीजन में अब तक ग्वालियर जिले में 148 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। वही बारिश के दौरान जल जमाव और गंदगी के चलते डेंगू का असर बढ़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है। सीएमएचओ ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड और बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।