itel A50, A50C Launch : itel ने भारत में दो अफॉर्डेबल स्मार्टफोन itel A50 और A50C लॉन्च किए हैं। जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच करना चाहते हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर रन करते हैं। इनमें 8 एमपी का एआई डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
इन्हें भी पढ़ें : Realme GT 6T Launched : 5500mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ रियलमी का ये तगड़ा प्रोसेसर वाला फोन लॉन्च, जानें कीमत
itel A50, A50C Price in india
itel A50C जोकि दोनों फोन्स में सबसे सस्ता है, इसे ब्लैक, ब्लू, गोल्डन और ग्रीन कलर्स में लाया गया है। दाम 5599 रुपये से शुरू होते हैं। itel A50 भी ब्लैक, ब्लू, गोल्डन और ग्रीन कलर्स में आता है। उसकी कीमत 6,499 रुपये से स्टार्ट है। जल्द इन डिवाइसेज को एमेजॉन से लिया जा सकेगा।
itel A50, A50C Specifications, features
पहले बात itel A50 की, जिसमें 6.6 इंच का HD+ (720 x 1612 पिक्सल्स) IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 60 हर्त्ज का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में यूनिसॉक का T603 प्रोसेसर लगाया गया है, जोकि एंट्री लेवल स्मार्टफोन चिपसेट है। यह डिवाइस 3 और 4 जीबी रैम ऑप्शन में आती है। स्टोरेज 64 जीबी है।
फोन में 2 सिम लगाए जा सकते हैं और यह Android 14 Go एडिशन पर रन करता है। itel A50 में 8 MP का एआई डुअल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी इस फोन में है। itel A50 में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। जीपीएस की सुविधा भी इस फोन में है। हालांकि यह 5जी डिवाइस नहीं है।
itel A50C को और कम दाम में लाया गया है। इसमें भी 6.6 इंच का HD+ (720 x 1612 पिक्सल्स) IPS डिस्प्ले है। इसमें भी Unisoc T603 प्रोसेसर लगाया गया है। साथ में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 2 सिम लगाए जा सकते हैं और यह Android 14 Go एडिशन पर रन करता है।
itel A50C में 8 MP का डुअल रियर कैमरा है। 5 एमपी का फ्रंट सेंसर इसमें दिया गया है। इस फोन में भी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 4 हजार एमएएच की बैटरी फोन में है।