बिलासपुर | Swine flu and Corona: डायरिया और मलेरिया के बाद अब शहर में स्वाइन फ्लू की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वाइन फ्लू के आठ मरीज जहां बिलासपुर में इलाज कर रहे हैं तो वही तीन मरीजों की मौत हो गई है स्वाइन फ्लू की बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है.
जिसके बाद अब स्वाइन फ्लू और इन्फ्लुएंजा के रोकथाम के लिए समस्त जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सालय को निर्देशित कर दिया है. इसके अलावा इसके लिए टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है. ताकि इस बीमारी का लक्षण दिखते ही तत्काल उसका उपचार शुरू किया जा सके हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिस स्थान पर यह लक्षण पाए जा रहे हैं उन्हें तत्काल टेमीफ्लू नमक दवाई दी जा रही है.
जिससे उसे पर तत्काल उपचार उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे बीमारी पर पूरी तरह से रोकथाम किया जा सके। पिछले दिनों जिस तरह से डायरिया और मलेरिया ने अपने पाव पसारे थे उसे देखते हुए स्वास्थ विभाग ने अपनी तैयारी पूर्व से ही कर ली है।इसके अलावा जांच भी बढ़ा दी हे।जिससे बेहतर स्वस्थ उपचार मरीजों को मिल सके।