Grand NewsGrand News
  • छत्तीसगढ़
  • मध्य प्रदेश
  • मनोरंजन
  • खेल
  • धर्म
  • वायरल वीडियो
  • विदेश
Search
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Reading: Horoscope 14 August 2024: मेष, मिथुन, मीन राशि वाले परेशान रहेंगे, जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा, पढ़ें भाग्य
Share
Notification Show More
Font ResizerAa
Font ResizerAa
Grand NewsGrand News
Search
  • छत्तीसगढ़
  • मध्य प्रदेश
  • मनोरंजन
  • खेल
  • धर्म
  • वायरल वीडियो
  • विदेश
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Grand NewsNATIONALदेशराशिफल

Horoscope 14 August 2024: मेष, मिथुन, मीन राशि वाले परेशान रहेंगे, जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा, पढ़ें भाग्य

Veena Chakravarty
Last updated: 2024/08/14 at 7:38 AM
Veena Chakravarty
Share
11 Min Read
SHARE

14 अगस्त का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन मेष, कर्क और मीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। आज चंद्रमा का गोचर अनुराधा उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र से वृश्चिक राशि में होने जा रहा है। चंद्रमा के इस गोचर से अमला और वसुमान नामक शुभ योग भी बन रहा है। जो इन तीनों राशियों के साथ कई अन्य राशियों के लिए भी लाभकारी रहेगा लेकिन कन्या राशि के आज का दिन उलझन भरा रहेगा।

- Advertisement -

read more: 9 August Ka Rashifal:नाग पंचमी आज : कर्क राशि वालों को तरक्की के लिए नए-नए मार्ग खुलेंगे,कुंभ को बिजनेस में हो सकता है मुनाफा,पढ़ें भाग्य

- Advertisement -
Ad image
- Advertisement -

मेष राशि (Aries Horoscope)- स्टूडेंट्स लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करें तभी वह करियर की सही दिशा चुन सकेंगे. घर में साफ सफाई बनाए रखें. दोस्त और रिश्तेदार कभी भी सरप्राइज देने के लिए घर आ सकते हैं. अहंकार की भावना जाग्रत होने से लव रिलेशन में कुछ खटास आ सकती है, साथ ही कुछ जरूरी काम भी होते हुए रुक सकते हैं. पार्टनर के साथ कुछ गलतफैहमी होने की आशंका है, यदि आप अपनी ओर से एलर्ट रहेंगे तो बात बढ़ने देने से रोक पाएंगे. वजन यदि तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कम करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा बढ़ता वजन कई रोगों की वजह बन सकता है. संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार हैं.”

- Advertisement -

वृषभ  राशि (Taurus Horoscope)-

 

बिजनेसमैन को बड़ा ऑफर मिलेगा, कोई बडी डील भी फाइन हो सकती है.  स्टूडेंट्स स्वयं को ईर्ष्या भाव से बचाने का प्रयास करना दू की उन्नति देखकर मन में ईर्ष्या नाव का आना. आपके लिए कदापि उचित नहीं. धन व्यय होने के योग है, आपके छोटे भाई बहन भी आपसे आर्थिक मदद के लिए बोल सकते हैं . अपनी समझ और हसमुख स्वभाव से मैरिड  लाइफ में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बनाए रखें.  खानपान के साथ किसी तरह की लापरवाहीन करें. पार्टनर की शिकायत को दूर करने के प्रयास करेंगे, दिन के अंत तक पार्टनर यदि रूठी हुई है तो मान जाएंगी.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-

आप आउटिंग के लिए होटल या रिसॉट जाना चाहते हैं तो फैमली के साथ जाकर लंच या डिनर कर सकते हैं. प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवाओं को प्रेमिका को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. काफी प्रयासों के बाद वह आपको माफ करेगी. फैमली के प्रति जिम्मेदारी को पूरा करने में लाइफ पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. उनके साथ और सहयोग से आप कई काम को पूरा करने में सफल होंगे.  सेहत के मामले में शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखना होगा.

कर्क  राशि (Cancer Horoscope)-

 

खिलाड़ी को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए, ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा. घर की जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी लिस्ट बनाकर ही करें अनावश्यक रूप से खरबरी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. आपके लिए दिन सामान्य है, फालतू के कामों की जगह जरूरी कामों पर फोकस कर समय को देखते हुए परिवार के लिहाज से दिन शातिपूर्ण होगा, सभी का सहयोग मिलेगा.  सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको  योग ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए.

सिंह राशि (Leo Horoscope)-

 

बिजनेस से जुड़े कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें, अनुभवी या बड़े-बुजुगों से बिना विचार विमर्श किए फसला लेना नुकसानदायक हो सकता है.  केमिकल और तेल बिजनेसमैन को सजगता बरतनी है, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने के साथ किसी जॉब करने वालों को को चोट लगने की भी आशंका है.  स्टूडेंट्स को जिन विषय में कठिनाई लग रही है, उसे सरल बनाने के लिए अपने गुरु या किसी बड़े की मदद ले सकते हैं. ‘ज्ञान सं बडा कोई दान नहीं, और गुरु से बडा कोई दानी नहीं.”

जो आपके दोस्त के साथ हुई छोटी मोटी नोकझोंक को दिल पर न लगाए अन्यथा बात बिगड़ सकती है. मैरिड  लाइफ में वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे तनाव की स्थितियां बनेगी. नसों में खिचाव के कारण दर्द की समस्या का सामना करना पड सकता है.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)-

 

स्टूडेंट्स मनोवादि कार्य पूरे हो सकते हैं, जिसके चलते मन में सकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी .  मूड सही होने से और सभी लोगों का साथ मिलने पर फैमली के साथ बाहर डिनर का प्लान बना सकते हैं. कॉम्पटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पटिट्र्स को सफलता की राह मिल सकती है.  शुगर के मरीज खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. शुगर न बढ़े , इस बात का पूरा ध्यान रखें.

तुला राशि (Libra Horoscope)-

 

बिजनेसमैन को अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है, पुराने किसी निवेश से लाभ मिल सकता है. आपका मन यदि किसी एक काम को करने में स्थिर नहीं हो रहा है तो उन्हें अपने मन के घोडे पर लगाम  लगाना होगा. घर परिवार में यदि कोई मदद के लिए आता है तो उसकी मदद जरूर करें उसे निराश न लौटने दें. स्टूडेंट्स की पढ़ाई में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, जब-जब पढ़ाई करने बैठेंगे तब तब कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. कब्ज की दिक्कत के साथ साथ मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-

 

परिवार में लोगों के बीच रहने के बावजूद युवा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं. दिन की शुरुआत गणेश जी के जाप से करें, जितना ज्यादा मन अध्यात्मिक कार्यों में लगे मन उतना ही शांत रहेगा. राजनीति को चुनाव के बाद कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसमें सफल  होने लिए वो अपनी जी-जान से जूट जाएंगे. भाई-बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ ट्यूनिंग अच्छी होगी आपकी सभी बातों को स्वीकारा जा सकता है.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-

 

संतान के कमजोर विषयों को ठीक करने के लिए ट्यूशन लगाना उत्तम रहेगा. घर के छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दें खेलते समय उन्हें चोट लगने की आशंका है, इसलिए जल के दौरान उनके आस-पास ही रहने की कोशिश करें. फैमली में व्यर्थ के वाद-विवाद या तर्क-वितर्क से माहौल अशांत हो सकता है.  सेहत के मामले में ज्वाइंट पेन की समस्या रहेगी.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)-

 

कोच खिलाड़ी की हरकतों पर गौर करेंगे.  बुरे लोगों की संगति के कारण नशे की लत लग सकती हैं. फैमली में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इससे बचने की कोशिश करनी है. आप एक ही बात को लेकर कई बार विचार बदल सकते हैं, कभी आपकी हा होगी तो कभी न .  पदयात्रा ज्यादा करनी पड़ सकती है. हो सकता है रास्ते में कहीं वाहन खराब हो जाए या साधन न मिलने से चलना ज्याद  पडे. जिस वजह से पैर में दर्द हो सकता है. बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सेहत का ध्यान रखें. बहन व बहन तुल्य के साथ संबंध को मथुर रखें, यदि वह आपको किसी बात को लेकर डाट देती है तो इसे दिल पर न लें.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)-

चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे वक़ोहोलिक रहे. वर्कप्लेस पर आप अपना काम समय पर पूरा करने की कोशिश करें.  नौकरी में जितनी अधिक मेहनत करेंगे, प्रमोशन उतनी ही जल्दी होगा. जॉब करने वालों को यदि आप टीम को लीड करते हैं, तो टीम मेंबर की गलतियों पर क्रोध करने के बजाय उन्हें शांति के साथ समझाने का प्रयास करना होगा.  बिजनेसमैन को छोटी-छोटी चीजों से सीखना होगा, साथ ही बड़े फैसले लेने से पहले सोच-विचार अवश्य करना चाहिए.सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत को अध्ययन के साथ टेस्ट  की प्रैक्टिस करने पर फोकस  करना चाहिए. यदि आप घर के मुखिया है तो आपको कुछ मुद्दों पर संतान के स्तर पर जाकर विचार करना चाहिए, अन्यथा आपके संतान के साथ मतभेद होते रहेंगे. स्वास्थ्य सामान्य है, आगे भी सही रहे, इसके लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम और  प्राणायाम करते रहना होगा.

मीन राशि (Pisces Horoscope)-

बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होने की प्रबल संभावना है. स्टूडेंट्स को किताबों और नोट्स को बहुत संभालकर रखें, इसके खोने की आशंका है. अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं की उनकी झूठ बोलने की आदत  पड गई हो. आप मनोरंजन के लिए खेलकूद का सहारा भी ले सकते हैं, इससे आप शारीरिक रूप से फिट  रहने के साथ मानसिक रूप से भी हल्का महसूस करेंगे. थाईरॉइड  की समस्या है उनको सचेत रहना होगा, और इसे कंट्रोल करने के लिए नियमित तौर पर दवा लेना होगा.

 

- Advertisement -
TAGGED: #aquarioushoroscopetoday, #aries, #arieshoroscopetoday, #astrologyposts, #astrotips, #babaji, #bhavishyawani, #bhawishyafal, #cancarhoroscopetoday, #capricornhoroscopetoday, #dailyrashifal, #dainikrashifal, #geminihoroscopetoday, #horoscopes, #horoscopetoday, #jyotishastrology, #kundalimatching, #leohoroscopetoday, #librahoroscopetoday, #pisces, #pisceshoroscopetoday, #saggitaroushoroscopetoday, #scorpiohoroscopetoday, #singh, #sunsign, #taurushoroscopetoday, #vastushastra, #virgohoroscopetoday, #vrishabh, mahadev
Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Copy Link Print
Previous Article CG NEWS : कांग्रेस ने जिले और विधानसभावार की सह-प्रभारियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट  BREAKING : कांग्रेस ने तीन राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में की महिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति 
Next Article CG NEWS: मुख्यमंत्री साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल,बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का करेंगे शुभारंभ

Latest News

CG NEWS : केंद्रीय मंत्री चौहान ने किए कई बड़े ऐलान, 3 लाख से ज्यादा मकान स्वीकृत, कांग्रेस पर भी साधा निशाना 
Grand News May 13, 2025
CG NEWS : केंद्रीय मंत्री चौहान ने की छग सरकार की प्रतिबद्धता और प्रशासनिक कार्यशैली की प्रशंसा, सीएम साय बोले – गांवों की समग्र समृद्धि सुनिश्चित करना सरकार का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ May 13, 2025
CG NEWS :15 महीने से भुगतान लंबित, CGMSCL ठेकेदारों और श्रमिकों की पीड़ा चरम पर, रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ श्रमिक एवं ठेकेदार कल्याण मंच’ का गठन
CG NEWS :15 महीने से भुगतान लंबित, CGMSCL ठेकेदारों और श्रमिकों की पीड़ा चरम पर, रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ श्रमिक एवं ठेकेदार कल्याण मंच’ का गठन
रायपुर May 13, 2025
CG NEWS : पति के अवैध संबंध से तंग आकर पत्नी ने दे दी जान, मानसिक प्रताड़ना देने वाला सलाखों के पीछे
छत्तीसगढ़ रायपुर May 13, 2025
Follow US
© 2024 Grand News. All Rights Reserved. Owner - Rinku Kahar. Ph : 62672-64677.
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?