भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच का एलान हो गया है। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच बनाया गया था। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
मोर्नी मोर्कल का कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी। गौतम गंभीर को जब भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था तो उन्होंने मोर्नी मोर्कल का नाम गेंदबाजी कोच के लिए सुझाया था, जिस पर अब मुहर लग चुकी है। मोर्नी मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।गौतम गंभीर और मोर्नी मोर्कल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों के संबंध भी काफी अच्छे हैं। गंभीर जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे वहीं मोर्कल फ्रेंचाइजी की गेंदबाजी कोच हैं। IPL 2024 में गौतम गंभीर ने लखनऊ को छोड़कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स का दामन थाम लिया था। हालांकि, मोर्नी मोर्कल अभी भी LSG के साथ हैं।इंटरनेशनल क्रिकेट में मोर्कल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट की 160 पारियों में मोर्कल ने 309 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं वनडे में उनके नाम 188 और टी20 इंटरनेशनल में 47 विकेट हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मोर्ने मोर्केल को कोचिंग का अनुभव
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मोर्ने मोर्केल को कोचिंग का अनुभव है। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। मोर्केल के टीम इंडिया के साथ जुड़ने के बाद भारत की तेज गेंदबाजी पहले से और बेहतर नजर आ सकती है। मोर्केल का अनुभव भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।