कांकेर। गौवंश की बढ़ती समस्या को लेकर कांकेर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गायों की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट मार्ग में मवेशियों को लेजाकर प्रदर्शन किया.
कांग्रेसियों के प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. जिन्हें पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोका गया. इस दौरान कांग्रेस काफी आक्रोशित नजर आए. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ताओ का कहना है कि प्रदेश सरकार गाय को लेकर वोट मांगती है. लेकिन आज प्रदेश भर में गायों की मौत हो रही है. मेवशी सड़कों पर घूम रहे है. जिनकी सड़क हादसों में मौत हो रही है. जिनके साथ आम लोग भी में हादसे का शिकार हो रहे है.
गौ तस्करी और गौ वध की घटनाएं भी बढ़ रही है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गोधन न्याय योजना लेकर आई थी. जिसे बंद करके गौवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने छोड़ दिया है. एक तरफ जहां किसान खुली चराई से परेशान हैं. वही सड़कों में दुर्घटनाएं बढ़ गई है. भाजपा की सरकार में गाय, भैंस के साथ जनता भी सड़कों पर बेमौत मरने मजबूर हैं.