इलाहाबाद हाईकोर्ट सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है. यहां पर रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
read more: CG Government Job 2024 : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर होगी भर्ती, जानिए कब तक करें आवेदन
आवेदन की लास्ट डेट
इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए 12 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 22 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए रिसर्च एसोसिएट्स के कुल 31 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही है, जिसकी अवधि एक साल की है.
योग्यता
इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट्स भर्ती के लिए लॉ ग्रेजुएट्स एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा इन पदों के लिए फ्रेशर्स भी आवेदन करने की पात्रता रखते हैं जरूरी ये है कि उनकी डिग्री 2023-24 सेशन में पूरी हो जाए. कैंडिडेट्स पात्रता संबंधी डिटेल जानकारी वेबसाइट पर दिए नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.
एज लिमिट
इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट्स भर्ती के लिए न्यूनतम एज 21 साल होनी चाहिए, जबकि 26 साल तय की गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी
इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 25,000 रुपये दिए जाएंगे.
ऐसे होगा चयन
इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जिसका आयोजन 28 सितंबर 2024 को किया जाएगा.