रायपुर : भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भव्यता, जोश और उत्साह के साथ मना रहा है। क्योंकि, यह देश अंग्रेजों से आजादी के 78 साल पूरे होने का जश्न है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पहलों का उद्देश्य इसे और अधिक यादगार बनाने के साथ-साथ देश के नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। इस बार की थीम विकसित भारत रखी गई है। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम में भाजयुमो में सदस्य, स्कूल की प्रिंसिपल नर्मदा पांडा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे. साथ ही बच्चों को प्राइस भी दिया गया. वही कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. वही कई बच्चों ने देश भक्ति गीत से समां बांध दिया।तो कई बच्चों ने डांस के माध्यम से सभी को मनोरंजन किया स्कूल की प्रिंसिपल नर्मदा पांडा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।वही भाजयुमो में सदस्य बच्चों को विकसित भारत के बारे में जानकारी दी।