कोरबा | CG : जिला जेल में इस वर्ष रक्षाबंधन की परंपरा को फिर से जीवित किया जा रहा है। चार साल के लंबे अंतराल के बाद, बंदियों को राखी बांधने की अनुमति मिली है। सरकार से प्राप्त गाइडलाइन्स के आधार पर जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
जेलर के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंदियों की बहनों को राखी बांधने का अवसर मिलेगा। हालांकि, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जेल प्रबंधन ने राखी के अलावा अन्य सभी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था खुद ही करने का निर्णय लिया है।