वही कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) ने दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बताया है, भूपेश बघेल ने कहा कि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस लगातार दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है। जबकि, BJP नेता सनम जांगड़े की भूमिका पूरे कार्यक्रम में रही। इसके बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में देवेंद्र यादव की कोई भूमिका नहीं थी फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया है। भूपेश ने कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई न करे। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी को लेकर हम राजनीतिक लड़ाई भी लड़ेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बंगले के बाहर पीसीसी चीफ बैज सहित सैकड़ों समर्थकों का लगा जमावड़ा
बलौदाबाजार में हो सकता है बवाल
MLA Devendra Yadav arrested जैसा कि भिलाई नगर विधायक के घर के सामने समर्थकों ने अपनी मौजूदगी दिखाई वैसे ही इंटेलिजेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि, बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाने को घेरने और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को रोकने बिलासपुर और जांजगीर चांपा आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में समर्थकों की आने की संभावना इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा बताई जा रही है।