उत्तर प्रदेश में शनिवार तड़के साबरमती एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के कम से कम 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा कानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन झांसी जा रही थी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,
read more: Railway Vacancy 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का ख्वाब होगा जल्द पूरा, 598 पदों पर निकली भर्ती
उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक वाराणसी जंक्शन और अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस 19168 एक चट्टान से टकराने के बाद पटरी से उतर गई थी। ड्राइवर के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मुड़ा हुआ था।पुलिस ने बताया कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस भेजी गईं और ट्रेन की गहन जांच से पुष्टि हुई कि कोई भी घायल नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “रेलवे यात्रियों को दूसरे स्टेशन तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था कर रहा है, जहां से उन्हें एक विशेष ट्रेन से आगे भेजा जाएगा।
आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353 कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015 मिर्जापुर: 05442-2200097 इटावा: 75250-01249 टूंडला: 73929-59702 अहमदाबाद: 079-2211-3977 बनारस शहर: 83039-94411 गोरखपुर: 0551- 2208088
https://x.com/ANI/status/1824608033999331713