पेरिस ओलम्पिक खेलों के कुश्ती इवेंट में 50 किलोग्राम भारवर्ग में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से गोल्ड और सिल्वर मेडल की दौड़ से बाहर हुई हरियाणा की महिला पहलवान बेटी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) हिंदुस्तान लौट आई हैं. एयरपोर्ट से विनेश सीधे अपने पैतृक गांव चरखी दादरी जिले के बलाली में पहुंचेगी,
विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद वह साक्षी मलिक से मिलीं. इस दौरान वह साक्षी मलिक के गले लगकर काफी देर तक रोती रही.विनेश के साथ एयरपोर्ट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी बाहर निकले. इसके बाद विनेश फोगाट का काफिला पैतृक गांव बलाली के लिए रवाना हो चुका है. विनेश फोगाट के साथ ओपन जीप में सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक है.इमलोटा गांव से विनेश फोगाट के स्वागत की प्रकिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद, आदमपुर डाढी गांव तक 11 जगह जिलावासी फौलादी बिटिया का हौसला बढ़ाएंगे. वहीं, बलाली गांव के लोगों को विनेश के लौटने का इंतजार है. पूरा गांव होनहार बेटी का मनोबल बढ़ाएगा.
https://x.com/ANI/status/1824681585867923511