रायपुर। Balodabazar violence : लौदाबाजार हिंसा के आरोप में पुलिस ने आखिरकार शनिवार को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार (MLA Devendra Yadav arrested) कर जेल भेज दिया है।उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है, भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब (MLA Guru Khushwant Saheb) ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav arrested ) की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस की बौखलाहट पर तीखा हमला बोलते हुए बलौदाबाजार अग्निकांड मामले को लेकर कांग्रेस पर वातावरण को बिगाड़कर अपनी गंदी राजनीतिक सोच से प्रदेश के समरस सामाजिक सौहार्द्र को क्षति पहुँचाने का आरोप लगाया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Politics : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान : दीपक बैज बोले- पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है, 21 अगस्त को करेंगे धरना प्रदर्शन
गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में देवेंद्र यादव भी एक प्यादे ही हैं, ऐसा लगता है। कांग्रेस के पूरे ईको सिस्टम की बौखलाहट यही है कि उसका सारा षड्यंत्र पर्दाफाश हो जाएगा।
बलौदाबाजार मामले के षड्यंत्र में अपनी भूमिका के जगजाहिर हो जाने के भय से कांग्रेस के लोग बेचैन हो रहे हैं और इसलिए पत्रकार वार्ताएं करके तथ्य और सत्य से परे बातें करके वह अब प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। विधायक यादव की गिरफ्तारी पर पत्रकार वार्ता करके कांग्रेस यही सवाल खड़ा कर रही है कि विधायक देवेंद्र यादव कहीं-न-कहीं किसी साजिश में संलिप्त तो नहीं हैं?
गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जहां भी कांग्रेस हारती है, वहाँ अराजकता पैदा करने के बहाने तलाशती रहती है। बलौदाबाजार के घटनाक्रम से यही लगता है कि इस ईको सिस्टम की मंशा बड़े स्तर पर खून-खराबा कराने की थी। शासन की मुस्तैदी के कारण इतनी बड़ी घटना के बावजूद किसी तरह की जनहानि नहीं होना बड़े संतोष की बात है। कांग्रेस को दुःख ही इसी बात का है कि क्यों बड़े स्तर पर जनहानि नहीं हुई?
गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति समाज की सबसे बड़ी दुश्मन है। आरक्षण समेत अनेक मामले इस बात के गवाह हैं। भूपेश शासन में इस समाज के युवकों को नग्न प्रदर्शन तक करना पड़ा था, इससे बड़ा सबूत कांग्रेस के अजा विरोधी होने का और क्या होगा?
गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि पुलिस गुण-दोष के आधार पर कारवाई करेगी। दोषी चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसे छोड़ा नहीं जायेगा। जिस तरह की संवेदनशीलता, परिपक्वता और धैर्य का परिचय इस समाज के नेताओं ने दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाय, कम है। चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस या उसके लोगों को किसी भी सूरत में छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को बिगाड़ने नहीं देंगे।
भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जब-जब अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, कांग्रेस पत्रकार वार्ता लेकर उनकी वकील बनकर अनर्गल प्रलाप करती रही है। इससे पहले जब पिछली भूपेश सरकार में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी हुई, समीर विश्नोई की गिरफ्तारी हुई तब भी तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल समेत कांग्रेस के लोगों ने उनका वकील बनकर बयानबाजी की। इतना ही नहीं, अपराधियों के संरक्षण में रायपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आज रविवार को फिर कांग्रेस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है।