सतीश साहू/जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग जिला मुख्यालय जगदलपुर के भूतेश्वर महादेव मंदिर में आज श्रावण मास के पवित्र माह मे महा महाभंडारे का आयोजन किया गया , जिसमे हजारो की संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
आपको बता दें भुतेश्वर महाकाल महादेव स्वंभू भगवान है, जो कि लक्ष्मीनारायण मंदिर इंद्रावती नदी तट पर विराजमान है, जहां प्रतिदिन भक्तों की लाइने लगी रहती है, खासकर श्रावण मास मे भक्त प्रतिदिन जलाभिषेक रुद्राभिषेक करने दूर दराज से यहां पहुंचते है।
मंदिर के पंडित आचार्य रोमित राज त्रिपाठी ने बताया कि पिछले चार वर्षों से प्रतिवर्ष महादेव की पालकी यात्रा व महाभंडारे का आयोजन वृहद रूप में किया जा रहा है, महाभंडारे का प्रसाद भक्तों को सनातन परंपरागत पद्धति से अर्थात केले के पत्तल मे तथा कुल्हड़ मे जलपान के लिए दिया जाता है, पंडित जी ने बताया कि पूरी सात्विक और पवित्रता को बनाए रख कर भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है. वहीं समाज सेवक अनिल लुंकड़ एवं आदित्य वाहिनी के बस्तर संभाग प्रभारी अनिल सामंत ने आगे बताया कि भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसका स्वरूप और विराट होगा।