रायपुर। CG Politics : बलौदाबाजार हिंसा के आरोप में पुलिस ने आखिरकार शनिवार को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार (MLA Devendra Yadav arrested) कर जेल भेज दिया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है, वही इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है. विधायक के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं हैं. इस गिरफ्तारी के विरोध में 21 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें : MLA Devendra Yadav arrested : विधायक देवेंद्र यादव को सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, न्यायालय के गेट पर पुलिस और समर्थको में हुई झड़प -VIDEO
balodabazar violence बलौदाबाजार हिंसा में सतनामी समाज के लोगों को भड़काने के आरोप में बलौदाबाजार पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कल रात गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद कांग्रेस ने इसे बदले की भावना से कार्रवाई बताया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है और विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और इसके विरोध में 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक भी बुलाया गया है और 21 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में गिरफ्तारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
MLA Devendra Yadav arrested वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, पुलिस के पास विधायक देवेंद्र का कोई साक्ष्य है तो बताएं, पुलिस बिना किसी सबूत के विधायक को गिरफ्तार किया है. 20 धाराएं लगाई है जबकि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए लेकिन भाजपा नहीं सौंप रही है, क्योंकि पता है कि भाजपा की कलई खुल जाएगी इसके लिए हम सब कांग्रेस जन विधायक देवेंद्र यादव के साथ है और इस गिरफ्तारी के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे.