रायपुर। CG NEWS : आज भाई बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र और सफलता की कामना करती है। इस दौरान उसका भाई जीवन भर उसकी रक्षा करने का वादा करता है।
इसी कड़ी में भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने भी हर साल की तरह इस साल भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी है। राखी मिलने के बाद भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी तस्वीर शेयर कर आभार जताया है।
भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हर वर्ष की तरह, मेरी बहन सरोज पांडेय ने रक्षाबंधन पर राखी के साथ अपना स्नेह भेजा है. बहन सरोज का आभार. उन्हें जीवन की हर खुशी मिलती रहे.”
वहीं इसके साथ ही राजयसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने भी पूर्व सीएम को राखी भेजी, जिसपर भूपेश बघेल ने आभार जताते हुए लिखा – राज्यसभा सांसद, प्रिय बहन फूलो देवी नेताम जी के द्वारा भेजा गया रक्षासूत्र प्राप्त हुआ. बहन के इस स्नेह के लिए आभार. भगवान आपको हर खुशी दे
राज्यसभा सांसद, प्रिय बहन फूलो देवी नेताम जी के द्वारा भेजा गया रक्षासूत्र प्राप्त हुआ.
बहन के इस स्नेह के लिए आभार. भगवान आपको हर खुशी दे. @NetamPhulodevi pic.twitter.com/ZwetYlb2qO
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 19, 2024
हर वर्ष की तरह मेरी बहन सरोज पांडेय ने रक्षाबंधन पर राखी के साथ अपना स्नेह भेजा है.
बहन सरोज का आभार. उन्हें जीवन की हर ख़ुशी मिलती रहे. @SarojPandeyBJP pic.twitter.com/WcRJYEU1YO
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 19, 2024