बिलासपुर | CG News: खरसिया थाना क्षेत्र में एक बड़े साइबर ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए रायगढ़ पुलिस ने 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी में संलिप्त एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने इस पूरे मामले की जानकारी पत्रकार वार्ता आयोजित कर दिया है।
पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि साइबर ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, जिसने मामले को सुलझाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित व्यवसायी ने करीब डेढ से दो माह पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डीलरशिप के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा और दिए गए नंबर पर संपर्क किया।
कॉलर ने खुद को कंपनी का प्राधिकृत कर्मचारी बताया और धीरे-धीरे पीड़ित से विभिन्न शुल्कों के नाम पर 75 लाख रुपये ठग लिए। जब डीलरशिप नहीं मिली और आरोपियों ने और पैसे की मांग की, तब व्यवसायी को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने खरसिया थाना में शिकायत दर्ज कराई। घटना के 24 घंटे के अंदर इस 9 सदस्यीय टीम ने बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी की और एक हफ़्ते चले इस लंबे ऑपरेशन में बैंक खातों की जांच, मोबाइल नंबरों के विश्लेषण और बैंक सीसीटीवी फुटेज खंगाले ।
आरोपीगण एक संगठित सिंडिकेट बनाकर कुल 8 परतों में ठगी को अंजाम देते थे। इस प्रकार पुलिस की पकड़ में आने से बचने के हर संभव प्रयास के बावजूद भी रायगढ़ पुलिस द्वारा अपनी सूझबूझ और कार्यकुशलता से इस गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है निकट भविष्य में और भी आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है। पकड़े गए आरोपियों में सावन कुमार पिता रामबाबू उम्र 34 वर्ष निवासी दौलतपुर , कुमार विद्यानंद पिता विद्या भूषण प्रकाश उम्र 37 वर्ष निवासी पिरोजा, मिंकू कुमार उर्फ सोनू पिता उमेश प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी गुलाबचक, विकास कुमार पिता अरविन्द प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी ग्वाल बिगहा, नयन पांडे उर्फ प्रदुमन उर्फ भार्गव पिता विजय पांडे उम्र 25 वर्ष निवासी नोनौरा, पवन कुमार पिता राम नरेश कुमार महतो उम्र 36 वर्ष निवासी बस्ती ,सतीश कुमार पिता राजू महतो उम्र 20 वर्ष निवासी धरमपुर ,राहुल कुमार पिता राम बचन पंडित उम्र 20 वर्ष निवासी शकरोड़ा , अंकित कुमार पिता मुन्ना प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 70 नंदगोला, शुभम कुमार महतो पिता नरेश महतो उम्र 29 वर्ष निवासी बस्ती, अनिल कुमार शर्मा पिता रामधीन शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी हरगावा, पिन्टू कुमार पांडे पिता सुनील पांडे 20 वर्ष निवासी नरौरा, आरती कुमारी पिता शर्मानंद मिस्त्री उम्र 19 साल निवासी जीवनचक और पप्पू कुमार पिता कमल उम्र 32 वर्ष निवासी रायपुरा इमली चौंक पोस्ट व थाना फतुहा, जिला पटना बिहार शामिल हैं।