सतीश साहू/जगदलपुर। CG NEWS : सर्व आदिवासी समाज ने शांति पूर्वक भारत बंद के लिए चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स तथा जनता से अपील की है, कल बुधवार को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसके तहत जगदलपुर शहर में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी।
विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चल रहे भारत बंद लॉकडाउन वाले पर्चे फेंके है। फेंके गए उक्त पर्ची को सर्व आदिवासी समाज ने अपने समाज का होने से इंकार किया है। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए एएसपी बस्तर महेश्वर नाग ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज जिला बस्तर एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज जिला बस्तर के सयुक्त नेतृत्व में बंद का आह्वान विषय पर रविवार रात दिनाँक 18/08/2024 को बस्तर पुलिस से हुई वार्ता में इनके द्वारा ऐसे आदेशात्मक पर्चे जारी ना करने की बात की गई है। पर्चे में निवेदनकर्ता भीमसेना लिखा हुआ है जिसका यहाँ के संगठन से कोई संबंध नहीं है। उक्त संगठन द्वारा व्यापार संघ से नगर बंद में सहयोग को लेकर केवल अपील की गई है , इस दौरान परिवहन और आपात सुविधाएँ सुचारू रूप से कार्ययत रहेंगी।
इस बात की पुष्टि सर्व अनुसूचित जाति समाज के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरे ने भी की है।