रायपुर। SPORTS NEWS : आल इंडिया टेनिस संघ एवं छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में एपीसेम टेनिस एकेडेमी सेजबहार रायपुर में 19 से 23 अगस्त तक आईटा चैंपियनशिप सीरीज़ अंडर 18 टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके रेफरी एकेडमी के ही संचालक एवं वरिष्ठ टेनिस कोच तुषार माण्डलेकर एवं निखिल मराठे है ,टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज बॉयज़ सिंगल्स के सेकंड राउंड मैचेस खेले गए जिसके परिणाम इस प्रकार है:-
प्रतियोगिता के बॉयज सिंगल्स अंडर 18 के प्री सेकंड राउंड के परिणाम:-
इस प्रतियोगिता के मैच काफी रोमांचक रहे। सेकंड राउंड के मुकाबले में छत्तीसगढ़ के 3 प्लेयर्स ने बनाई क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह। जिसमे रामुजा तालुकदार ने अभिनव शर्मा को 6-2 6-2 से हराया अरमान पाटिल ने विहार शरण भाटिया को 6-2 6-1 से हराया मोहम्मद आरिज खान(छ.ग) ने अभय के भारद्वाज को 6-0 6-2 से हराया प्रजन्य एड्यूरी ने अंश चोपड़ा को 6-0 6-0 से हराया अर्णव चौधरी ने 6-2 6-0 से हराया ईमोन भट्ट (छ.ग) ने सागनिक सह को 6-0 6-0 से हराया ऋषभ रामन्ना ने डायलन क्रिश्चियन को 6-3 6-4 से हराया खिरमन तांडी (छ.ग) ने राघव वर्मा को 6-4 6-2 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
प्रतियोगिता के गर्ल्स सिंगल्स अंडर 18 के क्वार्टर फाइनल के परिणाम :-
ईशा शर्मा छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी ने प्राची सतीश को 6-2 6-3 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की नयना तोतरे ने द्रुति दुबे को 6-0 6-0 से पराजित कर अपनी जगह बनाई सुमानन देवनाथ ने अनन्य दुबे को 6-3 6-2 से हराया मिसिका तायडे ने हृदय सिंह को 6-0 6-1 से हराया।
बॉयज डबल्स अंडर 18 सेमी फाइनल मैच के परिणाम:-
काफी रोमांचक मैच रहे बॉयज डबल्स सेमी फाइनल में जिसमे आदित्य विक्रम और शिवतेज शिरफुले की जोड़ी ने ऋषभ रामन्ना और प्रजन्या की जोड़ी को 5-7 6-3 10-8 के कड़े मुकाबले से हराया दूसरे सेमी फाइनल में इमोन भट्ट और मोहम्मद आरिज खान की जोड़ी ने रामानुज तालुकदार और अरमान पाटिल की जोड़ी को 6-4 2-6 10-3 से हराया।
प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरु चरण सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य टेनिस खिलाड़ियों को सिद्ध तकनीकी, रणनीतिक और शारीरिक तरीकों के माध्यम से उनके शीर्ष टेनिस प्रदर्शन तक पहुँचने में मदद करना है।