मनोज श्रीवास्तव. मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर। CG News: चिरमिरी में नगर निगम के द्वारा कराए गए कार्यों कि भ्रष्टाचारी कब होगी बंद कब होंगे इन ठेकेदारों पर कार्यवाही जो लगातार भ्रष्टाचार करके लाखों करोड़ों रुपए गमन कर लिया।
चिरमिरी के नगर पालिका निगम क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा बनवाए गए रिटर्निंग वॉल और सड़के पूरी तरह से हो गई है जर्जर और क्षतिग्रस्त ठेकेदार के द्वारा कार्य करके घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया जिसके वजह से बरसात के समय में ही रिटर्निंग वॉल और सड़के धराशाई और जर्जर हो गई।
मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिला के चिरमिरी नगर पालिका निगम में कराए गए कार्यों की जितनी भी गुड़गान की जाए वह काम है विकास कार्यों के लिए नगर निगम में करोड़ों रुपए आए जिसका इस कदर से दुरुपयोग किया गया कि इस बरसात में निगम के ठेकेदारों की खुल रही है.
पोल जहां देखा जा सकता है कि नगर निगम के ठेकेदार के द्वारा एक रिटर्निंग वॉल बनवाया गया था वह किस कदर से बरसात में धराशाई हो गया और सड़क के किनारे में बनाए गए रिटर्निंग वॉल में दरारें आ गई है जो कभी भी पानी के वजह से धस सकता है और पूरे चिरमिरी में सड़के बनाई गई है अभी एक से डेढ़ साल ही हुआ है.
पूरी सड़के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई ठेकेदार पैसा निकाल कर मालामाल हो गए अब उन सड़कों पर किसी की निगाहें तक नहीं पढ़ रही हैं देखने वाली बात होगी कि किस कदर से नगर पालिका निगम में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का काम किया गया है जहां इस भ्रष्टाचार और घूसखोरी का काम करने वालों पर शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है कब तक ऐसे भ्रष्टाचारी ठेकेदार काम करते रहेंगे यह कह पाना मुश्किल होता जा रहा है देखने वाली बात होगी कि कब तक ऐसे ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्यवाही होती है।
राजकुमार मिश्रा ने निगम में कार्यों को लेकर पूछा गया तो इन्होंने बताया कि हल्दीबाड़ी के कालीबाड़ी के नीचे एक रिटर्निंग वॉल बनाया गया है जो 10 इंच चौड़ा है इसमें सीमेंट की मात्रा इतनी लगाई गई है कि इस रिटर्निंग वालों को अगर मिट्टी से जोड़ दिया जाता तो ज्यादा मजबूत होता शुद्ध रूप से भ्रष्टाचारी हुआ है इस पर जो कि अधिकारी नेता ठेकेदार इसके जिम्मेदार हैं.
और जो सड़क बनाई गई हैं इसमें जो गिट्टी और डामर का मिश्रण किया जाता है उसे अनुपात का पालन ही नहीं किया गया और ना ही इस संबंध में कोई जांच की जाती है जांच के अभाव में ठेकेदार और इंजीनियर की मिली भगत के वजह से कुछ भी डाला जाता है और सड़क बन जाता है जो दिखता है गुणवत्ता पूर्वक बनाया गया है लेकिन गुणवत्ता होता नहीं है जिससे कि थोड़ा सा पानी गिरने की वजह से देखा जा सकता है जो बनाया गया रिटर्निंग वॉल भी गिर गया और सड़के भी जगह से दरार आ गई और गड्ढे हो गए हैं ।
नगर निगम आयुक्त का कहना है कि चिरमिरी में अभी बारिश के वजह से जगह-जगह सड़के के किनारे दरारें आ गई हैं जिसे बारिश बंद होते ही हम लोगों के द्वारा उसे रिपेयर करने का कार्य करवाया जाएगा और जैसे की सड़कों में जहां-जहां पर गड्ढे कट लगा हुआ है और उसको भी हम बारिश के बाद शीघ्र ही मरम्मत करेंगे।
रिटर्निंग वॉल में जिस प्रकार की गड़बड़ी पाई गई है उसे पर भी जांच की कार्यवाही की जाएगी जो धराशाई हुआ है काटा है उसे हम लोग दस्त और गिट्टी मिट्टी से पटवा दिया गया है और वर्तमान समय में उसमें ऐसा कोई भी खतरे प्रतीत नहीं होता।