iQOO Z9s and Z9s Pro Launched : आईकू ने भारत में दो नए स्मार्टफोन iQOO Z9s और Z9s Pro.को लाँच कर दिया है, ये दोनों स्मार्टफोन 20 से 30 हजार रुपये की प्राइस कैटिगरी में आने वाले ये फोन कुछ बदलावों के साथ मिले-जुले स्पेसिफिकेशंस शेयर करते हैं। iQOO Z9s को ओनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर्स में लाया गया है। वहीं, Z9s Pro फ्लैमबॉयंट ऑरेंज और लक्स मार्बल शेड्स में आता है। iQOO Z9s के दाम 8GB + 128GB मॉडल के साथ 19,999 रुपये से शुरू होते हैं। 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। इसका 12GB + 256GB वेरिएंट 23,999 रुपये का है।
iQOO Z9s Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये से शुरू होती है। इसका 8GB + 256GB मॉडल 26,999 रुपये का है। कंपनी 16GB + 256GB मॉडल भी लाई है, जो 28,999 रुपये का है। दोनों ही स्मार्टफोन एमेजॉन पर सेल किए जाएंगे। सबसे पहले 23 अगस्त से Z9s Pro को खरीदा जा सकेगा। Z9s की सेल 29 अगस्त से होगी। HDFC और ICICI कार्ड होल्डर्स 3 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
iQOO Z9s, Z9s Pro specifications, features
- iQOO Z9s और Z9s Pro में 6.7 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह FHD+ रेजॉलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट पेश करता है। Z9s Pro में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है, जबकि Z9s में 1,800 निट्स की ब्राइटनैस है।
- iQOO Z9s में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल है। साथ में ऑरा एलईडी है।Z9s Pro में स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल है।
- iQOO Z9s में डुअल रियर कैमरा हैं। मेन सेंसर 50MP का सोनी IMX882 है। यह OIS को भी सपोर्ट करता है। फोन में 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी है। वहीं, Z9s Pro में इन दोनों सेंसर्स के अलावा 8MP का एक अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। इन फोन्स में कंपनी ने एआई फीचर्स भी ऑफर किए हैं जैसे- AI इरेज, AI फोटो एन्हान्स फीचर। दोनों फोन्स में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- iQOO Z9s में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। Z9s Pro में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मौजूद है।
- इन फोन्स में 5,500mAh की बैटरी लगाई गई है। Z9s सपोर्ट करता है 44W की फास्ट चार्जिंग को जबकि Z9s Pro को 80W चार्जिंग का सपोर्ट है। ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करते हैं।