रायपुर। RAIPUR BREAKING : रायपुर में हुए एक बड़े अपराध की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। राजधानी रायपुर में PRA कंस्ट्रक्शन के कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल की कार पर फायरिंग करने वाले मुख्य शूटर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अबतक 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
मुंह में कपड़ा बांधकर बाइक से फायरिंग की थी
राजधानी रायपुर में कारोबारी की कार पर फायरिंग करने वाला मुख्य शूटर पंजाब में पकड़ा गया है। आरोपी को पंजाब पुलिस ने आर्म्स एक्ट में पकड़ा था, जिसके बाद से वह भटिंडा की सेंट्रल जेल में बंद था। आरोपी को बुधवार को रायपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। शूटर ने मुंह में कपड़ा बांधकर बाइक से फायरिंग की थी। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय सागर टाइटल के रूप में हुई है, जो पंजाब के मानसा जिले का रहने वाला है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले सागर ने अपने साथी के साथ मिलकर तेलीबांधा क्षेत्र स्थित कारोबारी के ऑफिस की रेकी की थी।
अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार
आपको याद दिला दें कि घटना 13 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे हुई थी, जब प्रह्लाद राय अग्रवाल और महावीर चौक स्थित अपने ऑफिस में मौजूद थे। तभी दो शूटर, जिनके चेहरों पर कपड़ा बंधा हुआ था, बाइक से वहां पहुंचे और कारोबारी की कार पर फायरिंग कर दी। किस्मत से इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी। पुलिस की जांच के मुताबिक, ये शूटर उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई और झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग से जुड़े हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, बाइक चला रहे दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है, और शूटरों के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है।