मनोज श्रीवास्तव. मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर | Sawan Bidai: सावन को विदाई देते हुए महिलाओं ने सावन झूला का आयोजन किया जिस पर बढ़-चढ़कर महिलाओं ने इस सावन झूला में हिस्सा लिया सावन के झूलों में बैठकर मधुर मधुर गाने गाते हुए महिलाएं देखी और सावन झूले का लुफ्त उठाते हुए झूला झूला।
एमसीबी जिला के डोमनहिल में आज सावन को विदाई देती महिलाएं
सावन माह में कहा जाता है कि महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ सावन मा मानती है जहां भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती को इस पवित्र महीने में झूला झुलाया था अपने हाथों से पवित्र महीने को मानते हुए महिलाएं सावन की हरियाली के जैसा सच सावरकर हरी चूड़ी हरी साड़ी पहनकर झूला झूलते नजर आई और सावन के महीना का विदाई किया
सावन के झूले का आनंद लेते हुए महिलाओं ने बताया कि जिस तरह से भगवान शिव ने माता पार्वती को झूला झुलाया था और यह सदियों से यह प्रथा चलती आ रही है सावन के महीने में झूला झूलने से सुख समृद्धि होती है साथ ही पति की लंबी आयु भी होती है हम आज सारी बहनें झूला झूम कर सावन की विदाई कर रहे हैं ।