सत्यजीत घोष/रायगढ़। CG NEWS : जिले के पुसौर क्षेत्र मे हुई सामूहिक बलात्कार की घटना पर अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य व सर्व आदिवासी समाज महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष पीड़िता से मिलने पहुचे।अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ के समक्ष प्रस्तुत करेंगे गैंगरेप पीड़िता व परिजनों के बयान।
पुसौर में हुए सामूहिक दुष्कर्म में संज्ञान लेते हुए अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के सदस्य पीड़िता से मिलने पहुचे।छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश सिंह ध्रुव ने बताया कि मीडिया के माध्यम से हमे यह जानकारी प्राप्त हुई कि रायगढ़ क्षेत्र में हमारी आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है ,जिसपर आज हम यहाँ पहुचे है।हमारे द्वारा पीड़िता तथा उसके परिजनों के बयान दर्ज कराए जाएंगे जिसे हमारे द्वारा आयोग में प्रस्तुत किया जाएगा।और इस मामले में आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।वही सर्व आदिवासी समाज के महिला विंग की प्रदेश अध्य्क्ष ने बताया कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है।रायगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के बाद से पुलिस पीड़िता को अपने साथ लेकर घूम रही है इसका कोई औचित्य समझ नही आ रहा है।इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत में बलात्कार पर सजा के प्रावधान व कानून को बदलना चाहिए,और एक सख्त कानून बनाना चाहिये जिससे लोगों के मन मे डर के कारण मन मे ऐसा कृत्य करने का ख्याल तक न आए।