रायपुर। CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से बारिश थमने के बाद एक बार फिर पूरे प्रदेशभर में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। इससे की जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। गांव की सड़कें जलमग्न हो गए हैं। वहीं आज गुरूवार से प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। प्रदेश में एक जून से 21 अगस्त तक 855.8 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है।
राजधानी रायपुर में बीते दिन बुधवार की शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है। रात से लेकर सुबह तक अच्छी बारिश हो रही है। इसके साथ प्रदेश के अधिकांश जगहों पर आज गरज चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। दूसरी ओर कोरबा जिले में देर रात घर चमक के साथ आकाशीय बिजली और झमाझम बारिश शुरू हुई, जिससे पूरे जिला जलमग्न हो गया। कई जगहों के मुख्य मार्ग पर जल भराव हो गया है। जिसकी वजह से आवाज आई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही नदी नाले भी उफान पर हैं।