पेरिस ओलंपिक में कुश्ती (Wrestling) के फाइनल से डिस्क्वालिफाई की गईं विनेश फोगाट भारत वापसी के बाद से एक बार फिर से एक्शन में दिख रही हैं। विनेश फोगाट ने एक बार फिर से कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ हमला बोला है।
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक्स पर ट्वीट किया कि, ‘जिन महिलाओं को बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही देनी है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा दी है।’विनेश फोगाट का ये ट्वीट कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ओवर वेट होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दी गईं थी। जिसके बाद से उन्होंने CAS से सिल्वर मेडल देने की अपील की थी।
फिर से एक्शन में नजर आईं विनेश
पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ वापस आने के बाद भारत में विनेश का भव्य स्वागत हुआ। विनेश एक बार फिर से एक्शन में नजर आ रही हैं। हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े यौन शोषण मामले को लेकर बड़ा दावा किया है। विनेश ने अपनी इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है।
https://x.com/ANI/status/1826666569801388499
विनेश फोगाट के आरोपों पर दिल्ली पुलिस का जवाब
बृजभूषण के खिलाफ कई पहलवानों ने किया था धरना
विनेश फोगाट के अलावा ओलंपिक मेडल विनर साक्षी मलिक समेत कई अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले साल यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसको लेकर जंतर-मंतर पर काफी दिनों तक विरोध प्रदर्शन भी किया था। हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय कर दिए।यौन शोषण के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बाद में स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी थी। हालांकि, विवाद के बीच बीजेपी ने बृजभूषण का टिकट लोकसभा चुनाव में काट दिया था और उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया था।