अगरतला | Breaking: त्रिपुरा में भारी बारिश के चलते राज्य में 22 लोगों की मौत हो गई। दो लोग लापता हो गए हैं। घटना के चलते आस – पास के इलाके में अफरा – तफरी मच गई. घटन स्थल पर पुलिस बल सहित जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे हैं.
बताया जा जाता हैं की बाढ़ और भूस्खलन को देखते हुए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. अब तक 65,400 लोगों ने 450 राहत शिविरों में शरण ली है।
राज्य की एनडीआरएफ की चार टीमें बचाव अभियान में सहायता कर रही हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के मुख्य्मंत्री से वार्तालाप कर हर संभव सहायता करने की बात कही । राज्य सरकार ने भारी बारिश एवं बाढ़ और भूस्खलन को देखते हुए सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है।
राज्य सरकार के मुताबिक रविवार से हो रही भारी बारिश के चलते राज्य की सभी बड़ी नदियों में जलस्तर खतरे के निशान पर हैं । इससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई हैं । मालूम हो की राजस्व विभाग के सचिव बृजेश पांडेय ने पूर्वोत्तर राज्य में करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 2,032 स्थानों पर भूस्खलन की खबरें आईं, जिनमें से 1,789 स्थानों को साफ कर दिया गया है, जबकि अन्य स्थानों पर बहाली का काम जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गोमती और दक्षिण त्रिपुरा जिलों में फंसे लोगों को निकालने के लिए दो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की हैं.