BREAKING: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उद्योगपति अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व अधिकारियों सहित 24 अन्य संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की है। SEBI ने इन सभी को फंड के डायवर्जन के आरोप में आगामी 5 वर्षो तक प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।
इस फैसले के तहत उधोगपति अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया गया है। SEBI के अनुसार, इन संस्थाओं ने निवेशकों के हितों के साथ खिलवाड़ कर फंड का गलत तरीके से डायवर्जन किया। इस मामले में SEBI का फैसला बाज़ार में एक महत्वपूर्ण संदेश है कि वित्तीय अनुशासन और निवेशकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।