भोपाल | BIG ACCIDENT: भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा ट्रेवल्स की बस पांढुर्णा के तिगांव बंदरिया ढाबे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में 41 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. वही 3 लोगों की मौत हो गई इसके अलावा कुछ गंभीर घायलों को नागपुर भी रेफर किया गया है, घटना की सूचना लगते ही पांढुर्णा से एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचाई गई। जहां काफी मशक्कत के बाद घायलों को बस से निकालकर पांढुर्णा के सिविल अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया वहीं गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की प्रारंभिक वजह जो निकलकर सामने आई है उसके अनुसार लगातार बारिश हो रही थी ऐसे में विसिविलिटी कम होने एवं बस के तेजगति में होने के कारण चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
एसडीओपी बृजेश भार्गव ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्मा ट्रेवल्स की एक बस जो भोपाल से हैदराबाद जा रही थी वो ग्राम तिगांव के पास बंदरिया ढाबे के पास सड़क से नीचे पलट गई,इस हादसे में 41 यात्री घायल हुए हैं वहीं 3 यात्रियों की मौत हो चुकी है,सभी घायलों का उपचार सिविल अस्पताल पांढुर्णा में उपचार जारी है,गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया जाएगा।
घटना की सूचना के बाद सिविल अस्पताल पांढुर्णा में घायलों के उपचार की स्थिति जानने कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे फिलहाल पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जिसके बाद ही हादसे की वजह सामने आ पाएगी।